यूपी में फिर से फैलने लगा कोरोना वायरस, चौथी लहर को लेकर मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

0
Advertisement

लखनऊ। कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ना शुरु हो गए है। जिसके चलते अब लोग और सरकार फिर से सचेत होने लगे हैं। जिसके चलते यूपी सरकार ने राज्य के कई शहरों में एक बार फिर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। 

जिसमें राजधानी लखनऊ और औद्योगिक शहर नोएडा भी शामिल है। दरअसल, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ स्कूलों में कई छात्र और टीचर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर समेत लखनऊ में भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है: उत्तर प्रदेश सरकार

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2022

बता दें कि यूपी में पिछले एक हफ्ते से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसके बाद राज्य सरकार ने एहतियातन ये फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यूपी में कोरोना के 115 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 695 तक पहुंच गई है।

Also Read -   औरैया: अनाथ आश्रम मे बच्चो के साथ दीपावली मनाते जिलाधिकारी PC श्रीवास्तव व SP चारु निगम

इससे पहले भी सीएम योगी ने एनसीआर और इससे सटे जिलों में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद अब नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत में फ़िर से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही ये निर्देश भी जारी किया गया है कि इन जिलों में जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित करके जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाए।

Also Read -   Mulayam Singh Yadav Health: पूर्व मुख्यमंत्री की हालत गंभीर, स्वास्थ का हाल जानने पहुँचे केंद्रीय रक्षामंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here