दिल्ली। कोरोना के मामले धीर-धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3303 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,68,799 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और बढ़कर करीब 16,980 पर पहुंच गया है, जो कुल मामलों का 0.04 फीसदी है। वहीं, संक्रमण से 39 और लोगों की मौत हो गई है और अबतक मरने वालों संख्या 5,23,693 हो गई है।