Telegram Group

कच्चा बादाम गानें पर आंटी ने किया नागिन डांस, वीडियो देखकर हो जाओगें लोटपोट

कच्चा बादाम गानें पर आंटी ने किया नागिन डांस, वीडियो देखकर हो जाओगें लोटपोट

Aunty Dance: सोशल मीडिया पर आपने नागिन डांस तो देखा ही होगा। शादियों का सीजन आते ही यह डांस वायरल होने लगता है। कोई खड़े-खड़े ही नागिन डांस करता है तो कोई जमीन पर लोट-लोटकर एक अलग ही अंदाज में नागिन डांस करने का लुत्फ उठाता है और लोग भी उनका अजीबोगरीब डांस देख कर हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।

वैसे आजकल सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ गाने (Kacha Badam Song) का ट्रेंड खूब चल रहा है। हर किसी के ऊपर इस गाने का खुमार छाया हुआ है। चाहे बच्चे हों या बड़े, एक्टर्स हों या खिलाड़ी, हर कोई ‘कच्चा बादाम’ के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है, सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो एकदम नए अंदाज में है। इस वीडियो में एक आंटी ने ‘कच्चा बादाम’ गाने पर ‘नागिन’ अंदाज में डांस करके तहलका मचा दिया है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ढेर सारी महिलाएं खड़ी हैं और उन्हीं में से एक महिला डांस करती नजर आ रही है। वह न सिर्फ अपनी कमर मटका रही है, बल्कि अपने मुंह को मटकाती नजर आ रही है।

Also Read -   Bank Holiday List February 2023: फरवरी में 10 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें लिस्ट