गाजियाबाद। मोदीनगर में एक शादी में बेहद शर्मनाक दृश्य देखने को मिला। दरअसल, एक शादी में एक हलवाई का थूक लगाकर नान बनाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा गया है कि नान बनाने वाला शख्स पहले थूक लगा रहा हैं।
गाज़ियाबाद के मोदीनगर में शादी में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल@ghaziabadpolice @Uppolice @UPPViralCheck pic.twitter.com/TdYk1nLrfQ
— MSB News (@PBusiness_1) April 22, 2022
फिर नान को तंदूर में डाल रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर एक्शन लेने की बात की जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो गाजियाबाद के मोदीनगर के गोविंदपुरी कॉलोनी का बताया जा रहा है।