दिल्ली। एक्ट्रेस अवनीत कौर ने काफी कम उम्र में इंडस्ट्री में एक ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत आज देशभर में अपनी एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं। वहीं, अवनीत सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
अवनीत ने शेयर किया नया लुक – अवनीत लगभग हर दिन अपनी कोई न कोई फोटो या वीडियो के कारण चर्चा में आ जाती हैं। अब फिर से उन्होंने फैंस के साथ अपने नए लुक की झलक शेयर की है। इन फोटोज में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की सिक्वेंस वाली स्टाइलिश ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं। उन्होंने इस दौरान ब्लैक कलर का ही क्लच कैरी किया है।
काफी हॉट दिख रही हैं अवनीत – अवनीत ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए ग्लॉसी मेकअप किया है। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है। यहां उन्होंने कैमरे के सामने अपनी अलग-अलग अदाएं दिखाते हुए कई बोल्ड पोज दिए हैं। इस लुक में वह काफी हॉट दिख रही हैं। अवनीत का ये लुक भी अब फैंस के बीच तेजी से वायरल होने लगा है।