दिल्ली बीते सोमवार के दिन कोरोना संक्रमण के 861 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं रविवार के दिन 1154 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। वहीं इस मामले में संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,36,132 पहुंच चुकी है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,058 रह चुकी है। कम हुए एक्टिव मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11,058 पहुंच चुकी है।
वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,691 पहुंच चुकी है। बता दें कि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है। वहीं देश में अबतक 4,25,03,383 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।